पटना न्यूज डेस्क: पटना के चर्चित फोर्ड हॉस्पिटल में काम करने वाले अमित कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दो महीने पहले शादी करने वाले अमित को उसी के रिश्तेदार ने मौत के घाट उतार दिया। हत्या की साजिश उसके फुफेरे साले कुंदन सिंह उर्फ सन्नी सिंह ने रची थी, जो इस शादी से खुश नहीं था। कुंदन ने दो शूटरों को सुपारी दी और 2 मई को दशरथा मोड़ के पास अमित को गोली मार दी गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जक्कनपुर थाना और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने घटना के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी थी। अमित के साले रॉकी आनंद के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई और एक एसआईटी टीम बनाई गई। महज 48 घंटे में जांच टीम ने इस मामले की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पूछताछ में कुंदन ने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि शादी से नाराज़ होकर ही उसने अमित की हत्या करवाई।
पुलिस ने इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले में स्पीडी ट्रायल की मांग की जाएगी ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले। पुलिस की तत्परता को देखते हुए टीम में शामिल कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। हालांकि कुछ साक्ष्य कोर्ट में पेश किए जाएंगे, जिन्हें अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।