मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, फिल्म एकपॉलिटिकल ड्रामा हैं, जिसे आदित्य सुहास जांभले ने डायरेक्ट किया है, यामी के हसबैंड और निर्देशक आदित्य धर, ज्योतिदेशपांडे और लोकेश धर ने फिल्म का निर्माण किया है। मेकर्स की तरफ से इस मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें यामी गौतम हाथ में गन थामे हुए नजर आ रही हैं।
बताया जा रहा रहा है कि इस मूवी में यामी का किरदार एक खुफिया एजेंट का होने वाला है और फिल्म की कहानी जम्मू एंडकश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से संबंधित हो सकती है, जिसका अंदाजा फिल्म के के टाइटल से आसानी से लगाया जाता है।सिर्फ इतना ही नहीं पोस्टर के कैप्शन- 'वादी से वादे तक' ने भी फैंस को इस मामले की हिंट दे दी है। इस पोस्टर के साथ'आर्टिकल 370' के टीजर रिलीज का भी एलान किया गया है। जिसके मुताबिक कल यानी 20 जनवरी को यामी गौतम की इसअपकमिंग फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया जाएगा।
गौर करें 'आर्टिकल 370' की रिलीज डेट की तरफ तो 23 फरवरी 2024 को एक्ट्रेस की ये मूवी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बता देंकि इससे पहले यामी की आखिरी थिएटर रिलीज 'ओह माय गॉड 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है।