पटना न्यूज डेस्क: पटना समेत बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का कार्य तेजी से प्रगति पर है, और अब तक 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि इन चार शहरों में कुल 129 परियोजनाओं में से 74 सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी हैं, जबकि 55 परियोजनाएं अभी चल रही हैं। शेष परियोजनाएं मार्च 2025 तक समाप्त कर दी जाएंगी।
मंगलवार को नगर विकास सचिव ने बताया कि राज्य के 121 नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। बाकी नगर निकायों के लिए भी योजना स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त, मोक्षधाम योजना के तहत राज्य के 39 शहरों के नदी घाटों पर शवदाह गृह का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाएगा, इसके लिए 234.15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पटना को छोड़कर 37 नगर निकायों में 50 बेड वाले वृद्धाश्रम के संचालन के लिए 19.67 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के अलावा चार नए शहरों जैसे मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो रेल परिचालन की संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है। चयनित एजेंसी जमीनी स्तर पर आवश्यक डेटा एकत्र कर रही है और हितधारकों के साथ मीटिंग्स कर उनकी राय ले रही है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या इन शहरों में मेट्रो का संचालन संभव है और यदि हां, तो किस रूट पर मेट्रो चल सकती है। एजेंसी जल्द ही इन सवालों पर अपनी सिफारिशें देगी, जिसके आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी।