पटना न्यूज डेस्क: पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने हाल में बाढ़ अनुमंडल का दौरा कर विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन, बख्तियारपुर-ताजपुर पुल, बख्तियारपुर में नया मुक्तिधाम और अथमलगोला में निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को समय पर परियोजनाएं पूरी करने का निर्देश दिया। बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि करनौती के पास रेलवे ओवरब्रिज का काम बाकी है।
डीएम ने अधिकारियों को आदेश दिया कि फोरलेन को दिसंबर तक चालू कर दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बख्तियारपुर का मुक्तिधाम बनकर तैयार हो चुका है और नगर परिषद को सौंपा जा चुका है। बाढ़ एसडीओ को इसे शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि दिसंबर तक फोरलेन चालू हो जाएगा, जिससे पटना से बेगूसराय और बेगूसराय से पटना आना-जाना बहुत सरल हो जाएगा। लोगों को चुटकी बजाते ही इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करना संभव हो जाएगा।
अथमलगोला में डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए बनाए जा रहे आवासीय बालिका उच्च विद्यालय और नए थाना भवन के निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि काम सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी परियोजनाएं अगले मार्च तक पूरी कर ली जाएं। बाढ़ आईटीआई और पॉलिटेक्निक का निरीक्षण करने के बाद, डीएम ने सूचित किया कि आईटीआई का काम पूरा हो गया है और चालू हो चुका है, जबकि पॉलिटेक्निक का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा।a