पटना न्यूज डेस्क: त्योहारों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब नई दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह विशेष ट्रेन 11 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी और दोनों दिशाओं में कुल 32 फेरे लगाएगी। उत्तर रेलवे ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की।
इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिससे हज़ारों यात्रियों को पटना तक सफर करने की सुविधा मिलेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा रही है, जिनमें क्लोन और अनारक्षित गाड़ियां भी शामिल हैं। चूंकि वंदे भारत एक्सप्रेस की काफी मांग रहती है, इसलिए इस बार भी इसे चलाने का फैसला किया गया है।
नई दिल्ली से पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 02252 हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को सुबह 8:35 बजे चलेगी और रात 9:30 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 02251 पटना से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 10 बजे चलेगी और रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर रुकेगी। रेलवे जल्द ही इस विशेष वंदे भारत ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू करने जा रहा है।