पटना न्यूज डेस्क: पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बेहद दुखद हादसा हो गया, जब पुनपुन नदी में नहाने गए आठ दोस्तों में से दो युवक तेज धार की चपेट में आकर लापता हो गए। सैदपुर गांव के गौरैया स्थान के निवासी इन युवकों की नदी में मस्ती जानलेवा बन गई। ये सभी दोस्त नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने पहुंचे थे, लेकिन अचानक एक साथ ओवरब्रिज से छलांग लगाने का फैसला उन पर भारी पड़ गया।
रिवर ब्रिज से कूदते ही नदी की तेज धारा ने सभी को अपनी पकड़ में ले लिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने अजय, कल्लू, सन्नी, चंदू, गोपा और नीरज को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन 20 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार और 15 वर्षीय बिट्टू कुमार बहाव में बह गए। उनके परिजनों को जैसे ही खबर मिली, घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। लोग बेसुध होकर अपने बच्चों की सलामती की दुआ करते दिखे।
घटना की सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस हरकत में आई और SDRF की दो टीमों को मौके पर बुलाया गया। लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है। फतुहा थाना प्रभारी ने बताया कि जलस्तर बहुत तेज है और धारा खतरनाक तरीके से बह रही है। पूर्व पार्षद ज्ञान प्रकाश ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए युवाओं को चेतावनी दी है कि नदी की गहराई और प्रवाह का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है।
स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी के पास जाने से बचें। बरसात के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। SDRF की टीमें अब भी डटी हुई हैं और युवकों की तलाश जारी है। इलाके में भय और शोक का माहौल है।