पटना न्यूज डेस्क: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगने से सियासत गरमा गई है। पटना के वकील राजीव रंजन ने इस मामले में दीघा थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।
दरअसल, बिहार में चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के बीच तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में उनका नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में EPIC नंबर RAB2916120 वाले कार्ड से मतदान किया था, लेकिन अब यह नंबर लिस्ट से गायब है।
चुनाव आयोग ने तेजस्वी के इस दावे को खारिज करते हुए नया ड्राफ्ट रोल जारी किया, जिसमें उनका नाम EPIC नंबर RAB0456228 के साथ दर्ज है। यानी उनके पास दो अलग-अलग वोटर कार्ड मौजूद हैं, जिसे लेकर सवाल उठने लगे हैं। आयोग ने उनसे दूसरे वोटर कार्ड की डिटेल भी मांगी है।
इस मामले के उजागर होते ही आरजेडी और विपक्षी दलों में बयानबाजी तेज हो गई है। जहां तेजस्वी इसे तकनीकी गड़बड़ी बता रहे हैं, वहीं राजनीतिक विरोधी इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब पुलिस की जांच तय करेगी कि यह मामला मात्र गड़बड़ी है या फिर जानबूझकर की गई गलती।