पटना न्यूज डेस्क: पटना: राज्य की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवार को बहादुरपुर थाना में तैनात ट्रेनी पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार को ₹7,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता विक्रम ज्योति ने बताया कि अजय कुमार ने उनके नाम को प्राथमिक मामले में शामिल न करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
एसवीयू ने शिकायत की जांच के बाद धावा दल का गठन किया और अजय कुमार को रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है और इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, एक दिन पहले निगरानी ब्यूरो ने मधुबनी जिले में दो सरकारी कर्मचारियों को भी रिश्वत लेते पकड़ा। नियोजन अधिकारी मृणाल कुमार चौधरी को ₹20,000 और डेटा एंट्री ऑपरेटर राहुल कुमार को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने हाजिरी और कौशल विकास केंद्रों को रद करने का डर दिखाकर पैसे की मांग की थी।
एसवीयू के डीएसपी अमरेंद्र प्रसाद विद्यार्थी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में आरोपियों को उनके कार्यालय और निवास स्थान से रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को विशेष न्यायालय मुजफ्फरपुर में पेश किया जाएगा।