पटना न्यूज डेस्क: बिहार एसटीएफ ने पटना से अपहृत फिनाइल कारोबारी मनोरंजन कुमार को पांच घंटे में सकुशल छुड़ा लिया। अपहरण में शामिल बाढ़ और पंडारक के तीन अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ लिया गया है।
उनके पास से दो पिस्टल, दो कारतूस और पांच मोबाइल मिले हैं। एसटीएफ ने तीन अपराधियों को बख्तियारपुर और अथमलगोला पुलिस के पास भेज दिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। मनोरंजन कुमार का दानापुर में फिनाइल से संबंधित व्यवसाय है और वह फतेहपुर थाना क्षेत्र के कोथर में रहते हैं।
पुलिस को जानकारी मिली कि 15 अगस्त को अपराधियों ने बख्तियारपुर से एक व्यक्ति का अपहरण कर फिरौती मांगी है। इसके बाद एसटीएफ को पटना पुलिस के साथ मिलकर छानबीन में लगाया गया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम अथमलगोला के लखीसराय टाल में पहुंची।
उसी दौरान, कारोबारी को सुरक्षित मुक्त कर लिया गया और तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान बाढ़ के दीपक कुमार उर्फ गाय, पंडारक के रंधीर कुमार और अथमलगोला के मुकेश कुमार के रूप में की गई है।
दीपक और रंधीर पर पहले से ही बाढ़, अगमकुआं में डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है।