पटना न्यूज डेस्क: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार में सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं, जो बिहार की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगी। इन नई ट्रेनों के साथ, अब देशभर में चल रही 30 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओं में से बिहार में कुल 26 सेवाएं चालू हो गई हैं।
मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दक्षिण भारत की ओर पहली ट्रेन है, जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत सेवा बन गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में पटना जंक्शन से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद, विवेक ठाकुर, कौशलेन्द्र कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने ट्रेनें रवाना कीं।
रेल मंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि बिहार में विकास की गति तेजी से बढ़ रही है और ये नई ट्रेनें यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देंगी। उन्होंने बताया कि बिहार का रेलवे नेटवर्क पूरी तरह विद्युतीकृत हो चुका है और 1,899 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई गई हैं। साथ ही पटना रेल-सह-सड़क पुल, मुंगेर रेल-सह-सड़क पुल और कोसी पुल जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
अमृत भारत एक्सप्रेस में सेमी-आटोमैटिक कपलर, अग्नि सूचक प्रणाली, सीलबंद गैंगवे और टाक-बैक यूनिट जैसी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर लगाई गई हैं। पटना-बक्सर, झाझा–दानापुर, नवादा-पटना और पटना-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेनों को भी रवाना किया गया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इन नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार की कनेक्टिविटी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी और राज्य के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।