पटना न्यूज डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वे सांसदों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा करेंगे। पटना एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। यह दौरा आगामी बिहार चुनाव की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दूसरे दिन, 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ रुपये लागत के सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इस पावर प्लांट से बिहार को करीब 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी, जो एनटीपीसी का देश का दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा। यह परियोजना राज्य की बिजली आपूर्ति में बड़ा बदलाव लेकर आएगी।
गोपालगंज में लंबे समय से प्रतीक्षित बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा हो चुका है। 30 मई को पीएम मोदी इसका उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से करेंगे। एनएचएआई इस रोड के अंतिम कार्यों में व्यस्त है ताकि सभी तैयारियां समय पर पूरी हो सकें। 2.75 किलोमीटर लंबी इस एलिवेटेड रोड से गोपालगंज शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी। इस परियोजना पर 184.9 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और इसका निर्माण एएससी इंफ्रा कंपनी ने किया है।
पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 65150 वर्ग मीटर में फैला है, जो पुराने टर्मिनल से कई गुना बड़ा है। इसके खुलने से उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 होगी और यात्रियों की क्षमता 25 लाख से बढ़कर एक करोड़ तक पहुंच जाएगी। यह नया टर्मिनल बिहार की एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के साथ-साथ पर्यटन और औद्योगिक विकास के नए रास्ते खोलेगा। इससे न सिर्फ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।