पटना न्यूज डेस्क: गाजीपुर के युवराजपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय मेंस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन देर रात हुआ। फाइनल मुकाबले में पटना ने प्रयागराज को सीधे सेटों में 25-21, 25-23 और 25-23 से हराकर विजेता बनकर ट्रॉफी अपने नाम की। पूरे मैच में पटना के खिलाड़ियों की टीम भावना और आक्रामक खेल ने सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान दीपक सिंह और कमलेश सिंह टुन्ना ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। फाइनल में प्रयागराज के आशीष को ‘मैन ऑफ द मैच’ और पटना के विशाल को ‘बेस्ट प्लेयर’ का पुरस्कार दिया गया। आयोजन में मौजूद दर्शकों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक सराहा।
प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों के 110 खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया, जिनमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल थे। पहले सेमीफाइनल में प्रयागराज ने आजमगढ़ को मात दी थी, वहीं पटना ने वाराणसी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में पटना की टीम ने रणनीति और एकजुटता के साथ खेल को अपने पक्ष में किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों की अनुशासन और खेल भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, लेकिन बेहतर प्रदर्शन करने वाले ही वास्तविक विजेता होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे और यदि उन्हें उचित कोचिंग मिले, तो वे भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकते हैं।