पटना न्यूज डेस्क: छठ महापर्व को लेकर पटना नगर निगम ने इस बार एक खास डिजिटल पहल की है। अब लोग अपने नजदीकी छठ घाट की जानकारी सिर्फ व्हाट्सएप पर ‘Hi’ भेजकर प्राप्त कर सकेंगे। निगम ने एक व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा (9264447449) शुरू की है, जिससे लोग घर बैठे घाट का नाम, गूगल लोकेशन, सफाई इंस्पेक्टर और जोनल ऑफिसर की जानकारी हासिल कर पाएंगे। यही नहीं, लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।
नगर निगम का कहना है कि यह अपनी तरह की पहली ई-सेवा है, जो लोगों को डिजिटल रूप में छठ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराएगी। शहर के विभिन्न छठ घाटों को व्रतियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और स्वच्छ बनाने की तैयारी चल रही है। इस चैटबॉट के जरिए व्रती यह भी जान सकते हैं कि उनके घर से सबसे नजदीकी घाट कौन सा है और वहां तक कैसे पहुंचा जा सकता है।
सेवा का उपयोग करना भी बेहद आसान है। बस अपने व्हाट्सएप पर 9264447449 नंबर पर ‘Hi’ भेजना है। इसके बाद पसंदीदा भाषा चुननी होगी। फिर सूची में से ‘छठ घाट जानकारी’ विकल्प चुनने पर उपयोगकर्ता को नजदीकी घाट का नाम, मार्ग और लोकेशन भेज दी जाएगी।
नगर निगम का यह कदम लोगों के लिए राहत भरा साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो नए हैं या शहर में हाल ही में आए हैं। यह डिजिटल व्यवस्था न केवल सुविधा बढ़ाएगी बल्कि भीड़भाड़ वाले त्योहार के समय व्यवस्थापन में भी मददगार होगी।