पटना न्यूज डेस्क: पटना से एनडीए के सीट बंटवारे पर बड़ी हलचल देखने को मिली है। आज होने वाली एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक टाल दी गई, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई। बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है, जिसके चलते प्रेस वार्ता को स्थगित करना पड़ा।
इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल, जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा के आवास पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, कई सीटों पर अब भी मतभेद बने हुए हैं और दोनों दल अपनी-अपनी स्थिति पर अड़े हुए हैं। बैठक में माहौल गंभीर बताया जा रहा है, क्योंकि समय रहते समाधान निकालना दोनों के लिए जरूरी है।
हालांकि, बातचीत पूरी तरह रुकी नहीं है। दोनों दल लगातार संपर्क में हैं और जल्द किसी समझौते पर पहुंचने की कोशिशें जारी हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व स्तर पर भी वार्ता हो सकती है ताकि मामला जल्द सुलझाया जा सके और एनडीए में एकता का संदेश बाहर जाए।
जानकारी के अनुसार, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 6-6 सीटों का हिस्सा मिला है।