पटना न्यूज डेस्क: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा पहली बार निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ पटना पहुंचीं, जहां उन्होंने "नमस्ते पटना" कहकर फैन्स और मीडिया का अभिवादन किया। उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी, और मीडिया ने उनसे बातचीत भी की। मोनालिसा दरअसल अपनी आने वाली फिल्म मणिपुर डायरी के निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ नेपाल जाने वाली थीं। नेपाल में महाशिवरात्रि के अवसर पर मधानी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए उन्हें खासतौर पर आमंत्रित किया गया। नेपाल रवाना होने से पहले वह पटना पहुंचीं और फिर सड़क मार्ग से नेपाल के मौलापुर स्थित भव्य महादेव मंदिर के लिए रवाना हुईं। इस महोत्सव में हर साल हजारों श्रद्धालु जुटते हैं और भव्य पूजा-अर्चना होती है।
महाकुंभ के दौरान मोनालिसा को काफी सुर्खियां मिलीं, लेकिन अब उनकी बहन इशिका भी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। इशिका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, और लोग उनकी तुलना मोनालिसा से कर रहे हैं। कई फैन्स का कहना है कि इशिका, मोनालिसा से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। हालांकि, इस तुलना पर इशिका की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन यह साफ है कि वह अपनी बहन की सफलता से बेहद खुश हैं और उन्हें आगे बढ़ते हुए देख गर्व महसूस कर रही हैं।
फिल्म मणिपुर डायरी के चलते मोनालिसा को नए अनुभव मिल रहे हैं। यह फिल्म न सिर्फ उनके करियर के लिए अहम है, बल्कि उन्हें नई-नई जगहों की यात्रा करने और अलग-अलग संस्कृतियों को समझने का भी अवसर दे रही है। नेपाल में होने वाले मधानी महोत्सव में शामिल होकर वे अपने फैन्स से भी जुड़ेंगी और इस विशेष आयोजन का हिस्सा बनेंगी। निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ उनकी यह यात्रा कई मायनों में खास होने वाली है।