पटना न्यूज डेस्क: पटना, बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। पिछले दो महीनों से यहां के लोग भीषण ट्रैफिक जाम का सामना कर रहे हैं, जिसे अब महाजाम के रूप में जाना जा रहा है। पटना से लेकर आरा और छपरा तक 70 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। इस जाम में करीब 20,000 से अधिक ट्रक फंसे हुए हैं, और एक किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटे से भी ज्यादा समय लग रहा है। ट्रक रेंगते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं।
इस महाजाम का असर तीन जिलों की पुलिस पर भी पड़ा है, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाला जा सका है। जाम का यह दायरा करीब 25 लाख लोगों को प्रभावित कर रहा है, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी और कामकाजी हालात पर गहरा असर पड़ा है। इन लोगों को रोजी-रोटी कमाने में भी मुश्किलें आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोजपुर के कोल्हरामपुर और छपरा में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में रुकावट आ रही है। बालू से लदे ट्रक और अन्य वाहन इस रास्ते से गुजरते समय जल्दबाजी करते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम लग जाता है। एक बार जाम लगने के बाद यह लंबा खिंचता चला जाता है और प्रशासन की कोशिशों के बावजूद स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही।
इसके अलावा, छपरा से भोजपुर के सहार और पटना जिले के बिहटा, नौबतपुर, बिक्रम तक ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सोन नदी पर बने सिक्स लेन पुल पर भी ट्रकों का एक लेन पूरी तरह से फंसा हुआ है, जहां सैकड़ों बालू लदे ट्रक डेडलोड हो कर खड़े हैं। इन ट्रकों की कतारें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।