पटना न्यूज डेस्क: पटना की सड़कों पर मंगलवार को एक बार फिर बवाल मच गया जब बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी BPSC TRE 4 नोटिफिकेशन की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। उनकी मांग थी कि 1.20 लाख पदों के साथ चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन तुरंत जारी किया जाए। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के अलग-अलग जिलों से आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजधानी की सड़कों पर मार्च निकाला। इस दौरान जेपी गोलंबर और डाक बंगला चौराहे के पास भारी जाम लग गया। जब प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया।
लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई छात्र-छात्राओं को चोटें आईं और पुलिस ने उन्हें खदेड़कर इलाके को खाली कराया। अभ्यर्थियों का कहना है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले 15 सितंबर तक BPSC TRE 4 का नोटिफिकेशन जारी होना चाहिए और इसमें पदों की संख्या भी 1 लाख 20 हजार तक बढ़ाई जानी चाहिए।
बता दें कि नीतीश सरकार BPSC TRE 4 से पहले एसटीईटी परीक्षा आयोजित करने जा रही है। इसके लिए सितंबर में आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी और अक्टूबर में परीक्षा होगी। सरकार का प्लान है कि TRE-4 की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हो, लेकिन अभ्यर्थी चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले ही यह परीक्षा आयोजित की जाए।