पटना न्यूज डेस्क: जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बिहार में इस त्यौहार का विशेष महत्व है और लोग भगवान कृष्ण की पूजा में व्यस्त हैं। पटना और अन्य जिलों में दो दिनों तक उत्सव का माहौल बना रहेगा। पटना के इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए, सोमवार दोपहर दो बजे से मंदिर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। बुद्ध मार्ग पर यातायात की स्थिति के आधार पर इस समय में परिवर्तन हो सकता है।
यातायात पुलिस अधिकारी ने सूचित किया कि सोमवार को इस्कॉन मंदिर की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोतवाली टी से ऑटो, ई-रिक्शा और सिटी बसों को डाक बंगला के मार्ग से पटना जंक्शन की ओर भेजा जाएगा। अदालत गंज के पूर्व से पश्चिम दिशा में वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। जीपीओ के नीचे से इस्कॉन मंदिर की दिशा में जाने वाले वाहनों को आर ब्लॉक की ओर भेजा जाएगा, और जीपीओ ओवरब्रिज से आने वाले वाहनों को अदालत गंज पश्चिम की दिशा में मोड़ दिया जाएगा।
पटना में जन्माष्टमी पर प्रमुख कृष्ण मंदिरों के पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। सोमवार शाम से पुलिस को तैनात कर दिया जाएगा और पूरी रात सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। एसएचओ और स्थानीय पुलिस को रातभर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि इस्कॉन मंदिर और अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
दादीजी मंदिर में श्रीश्याम मंडल ने 31 घंटे की अखंड ज्योति जलाकर तीन दिन चलने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत की। इस बार श्याम बाबा का सुंदर श्रृंगार कोलकाता से आए कलाकारों ने किया है। सचिव ध्रुव मोरारका ने बताया कि जन्माष्टमी पर दिन तीन बजे से राधा-कृष्ण नृत्य, भजन और मटकी का आयोजन होगा, और रात 12 बजे श्री कृष्ण का जन्मोत्सव होगा।