पटना न्यूज डेस्क: पटना के ए. एन. सिन्हा इंस्टीट्यूट में 'टीचर्स ऑफ बिहार' के छह वर्षों की सफलता के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ और ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ के संस्थापक शिव कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ. सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में एससीईआरटी के निदेशक श्री सज्जन आर., शिक्षा विभाग के सचिव श्री अजय यादव और पीएम पोषण योजना के निदेशक श्री विनायक मिश्रा शामिल हुए।
इस समारोह में कटिहार जिले के समेली प्रखंड की शिक्षिका वंदना को उनके नवाचारी प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें मोमेंटो और प्रशस्तिपत्र देकर राज्य स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सराहा गया। साथ ही, उन्हें 'टीचर्स ऑफ बिहार थ्रेड ऐप' का मॉडरेटर भी नियुक्त किया गया। वंदना ने इस सम्मान को न सिर्फ अपने लिए, बल्कि अपने विद्यालय, प्रखंड, जिले और विशेष रूप से अपने विद्यार्थियों के लिए गौरव की बात बताया और टीचर्स ऑफ बिहार का आभार जताया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन और प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका पर संवाद स्थापित करना था। डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का भविष्य उनके शिक्षकों के हाथों में है, और एक समर्पित शिक्षक ही बच्चों का जीवन बदल सकता है। समेली प्रखंड के जनप्रतिनिधियों और शिक्षा प्रेमियों ने टीचर्स ऑफ बिहार की पूरी टीम और इसके संस्थापक शिव सर को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।