पटना न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक व्यक्ति की जान चली गई। पहला हादसा रानीतालाब थाना क्षेत्र के कनपा पुल के पास हुआ, जहां वाहन जांच के दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने तीन दारोगाओं को टक्कर मार दी। दूसरा हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में हुआ, जहां एक ट्रैक्टर ने 50 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया।
रानीतालाब की घटना में ऑटो ने एसआई शिवशंकर कुमार, संजीव और अजीत प्रसाद यादव को टक्कर मार दी। इसमें एसआई शिवशंकर कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर के बाद ऑटो पटना सोन नहर के किनारे 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी और थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी भिजवाया। बाद में उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया।
इस घटना में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसका वाहन जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में हुई। यहां मनेर के सराय निवासी काशी राय नामक व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे, तभी शिवाला की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में काशी राय की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दोनों घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने और लापरवाह ड्राइविंग पर सख्ती से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।