पटना न्यूज डेस्क: पटना में भारी बारिश के बाद एक बार फिर शहर की आधारभूत व्यवस्था की कलई खुल गई है। कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। खास तौर पर पटना जंक्शन और उसके आस-पास का इलाका बुरी तरह जलजमाव की चपेट में है। स्टेशन यार्ड और प्लेटफॉर्म नंबर 6 व 7 के पास ट्रैक पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।
रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। कुछ जगहों पर कीचड़ और गंदगी के कारण फिसलने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे लोग घायल हो सकते थे।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने नाराजगी जताई है कि हर साल बरसात में ऐसा ही हाल होता है लेकिन स्थायी समाधान की कोशिशें न के बराबर होती हैं। स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर भी जल निकासी की कोई कारगर व्यवस्था नहीं दिखती, जिससे पटना की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब सवाल उठता है कि जब राजधानी के प्रमुख स्टेशन का ये हाल है, तो बाकी इलाकों की स्थिति कितनी बदतर होगी? प्रशासन को चाहिए कि वह बारिश के मौसम से पहले ही ऐसी व्यवस्था मजबूत करे ताकि हर साल यही हाल न हो।