पटना न्यूज डेस्क: पटना ज़िले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने गांव वालों को हैरान कर दिया। यहां रहने वाले 40 वर्षीय राजू कुमार की वैवाहिक ज़िंदगी पर किस्मत ने ऐसा वार किया कि अब लोग जगह-जगह उसकी चर्चा कर रहे हैं। पहले पत्नी प्रेमी संग घर छोड़ गई थी और अब दूसरी पत्नी भी लगभग वैसा ही कर गई।
पहली शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन फिर रिश्तों में खटास आ गई। अचानक एक दिन राजू की पत्नी अपने प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई। पीछे केवल छोटी बच्ची रह गई, जो अब तक राजू के पास है। उस वक्त परिवार को बड़ा झटका लगा था, लेकिन सबको उम्मीद थी कि दूसरी शादी से राजू का घर फिर से बस जाएगा।
11 जुलाई 2025 को राजू की दूसरी शादी वैशाली ज़िले की 22 साल की युवती से धूमधाम से की गई। उम्र के बड़े अंतर के बावजूद परिवार वालों ने सोचा कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। लेकिन यह रिश्ता भी टिक नहीं सका। शादी के बाद कुछ ही समय में पत्नी ने भी घर छोड़ दिया और जाते-जाते गहने व जेवरात भी अपने साथ ले गई। इस मामले में परसा बाज़ार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
गांव में अब तरह-तरह की बातें हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राजू ज़मीन खरीद-बिक्री का काम करता है और कई विवादों में भी उसका नाम आ चुका है। कुछ लोगों का मानना है कि उसकी विवादित छवि और पत्नी के साथ उम्र का लंबा फासला भी रिश्ते टूटने की बड़ी वजह रहा। अब दूसरी पत्नी के जाने से राजू और उसके परिजन पूरी तरह टूटे नज़र आ रहे हैं।