पटना न्यूज डेस्क: अगर आपका सपना फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाना है, लेकिन निफ्ट जैसे बड़े संस्थान में पढ़ाई का मौका नहीं मिला या पढ़ाई बीच में छूट गई, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। पटना स्थित निफ्ट ने कंटिन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम के तहत दो नए कोर्स शुरू किए हैं, जिनमें कोई भी 12वीं पास छात्र या महिला आसानी से एडमिशन लेकर फैशन डिजाइनर या फैशन उद्यमी बन सकता है।
सत्र 2025-26 के लिए शुरू हुए ये दो कोर्स हैं — फैशन और क्लोथिंग टेक्नोलॉजी (एफसीटी), जिसका ड्यूरेशन एक साल का है, और फैशन मार्केटिंग (एफएम), जो छह महीने का है। कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। फीस एफसीटी के लिए 81,420 रुपये और एफएम के लिए 59,000 रुपये निर्धारित है। इस कोर्स के माध्यम से टेक्सटाइल डिजाइनर, पैटर्न मेकर, अपैरल मैनेजर, सोशल मीडिया मैनेजर जैसे कई करियर विकल्प मिलते हैं।
कोर्स के कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, जो लोग फैशन डिजाइनिंग में अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं, वे https://forms.gle/XYRqVERDqeoGc8F78 पर जाकर 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 19 सितंबर को इंटरव्यू होगा, 26 सितंबर को फाइनल लिस्ट जारी होगी, और 6 अक्टूबर से कोर्स शुरू हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 9911621317 या dharmendra.kumar@nift.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।