पटना न्यूज डेस्क: पटना मेट्रो अभी चालू भी नहीं हुई है, लेकिन लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की कोशिशें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया और कुछ फर्जी वेबसाइटों पर ऐसे विज्ञापन चलाए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि पटना मेट्रो में विभिन्न पदों की भर्ती हो रही है। इन विज्ञापनों में बहाली प्रक्रिया का पूरा विवरण और आवेदन शुल्क जमा करने के तरीके भी दिए गए हैं।
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) की एपीआरओ अर्चना कुमारी ने स्पष्ट किया कि इस समय पीएमआरसीएल ने कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की है। किसी भी निजी कंपनी या वेबसाइट को लोगों से पैसा या बैंक डिटेल लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से ही वैध सूचना मिलती है।
सूत्रों के अनुसार, बहाली के नाम पर कुछ लोगों से दो-दो लाख रुपये तक की मांग की जा रही है। कई लोग कर्ज लेकर भी इस फर्जी प्रक्रिया में फंसे हैं। विज्ञापनों में इलेक्ट्रीशियन, लाइनमैन, प्लंबर, ट्रैकमैन और स्टेशन सुपरवाइजर जैसे पदों के लिए आवेदन करने का झांसा दिया जा रहा है।