पटना न्यूज डेस्क: पटना के मशहूर खान सर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर रिश्ते बिगड़े तो अमेरिका भारत में जीमेल बंद कर देगा, जिससे न केवल फोन इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाएगा बल्कि यूपीआई, व्हाट्सऐप और फेसबुक तक काम करना बंद कर देंगे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इस पर अपनी राय भी जाहिर की।
हालांकि, टेक विशेषज्ञों ने खान सर के दावे को पूरी तरह गलत बताया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूपीआई का जीमेल से कोई सीधा संबंध नहीं है। यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) संचालित करता है और इसके सारे सर्वर भारत के डेटा सेंटर्स पर मौजूद हैं। यानी अगर जीमेल बंद भी हो जाए तो भी फोनपे, पेटीएम जैसे ऐप्स पर यूपीआई के जरिए भुगतान सामान्य रूप से किया जा सकता है।
रही बात स्मार्टफोन चलाने की, तो जीमेल अकाउंट अनिवार्य नहीं है। सही है कि ज्यादातर लोग एंड्रॉयड पर जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके विकल्प मौजूद हैं। आउटलुक, याहू या अन्य मेल सेवाओं से भी फोन सेटअप और इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में यह दावा कि "बिना जीमेल फोन ही नहीं चलेगा", तथ्य से परे है। हां, कुछ दिक्कतें जरूर आ सकती हैं, लेकिन विकल्प मौजूद हैं।
इसी तरह, व्हाट्सऐप के लिए भी जीमेल की जरूरत नहीं होती। यह पूरी तरह फोन नंबर और ओटीपी आधारित सेवा है। यानी जीमेल न होने पर भी व्हाट्सऐप चलाना पूरी तरह संभव है। कुल मिलाकर, खान सर का यह बयान कि जीमेल बंद होते ही भारत डिजिटल तौर पर ठप हो जाएगा, तकनीकी तथ्यों के हिसाब से सही नहीं है।