पटना न्यूज डेस्क: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से संबद्ध मदरसों को अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों का विवरण अपलोड करना होगा। पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मदरसा बोर्ड के प्रशासक बी. कार्तिकेय धनजी के निर्देश पर, जिले के सभी गैर सरकारी मान्यता प्राप्त प्रस्वीकृत, अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों को 31 अगस्त तक नामांकित बच्चों का विवरण अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के अनुसार, मदरसों में नामांकित जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, उनके आधार कार्ड निकटतम आधार केंद्र में जाकर बनवाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड के चिन्हित सरकारी विद्यालयों में बच्चों के आधार बनाने के लिए दो-दो केंद्र स्थापित किए गए हैं।
पदाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि पोर्टल पर केवल उन्हीं बच्चों का नाम दर्ज किया जाएगा, जिनके पास आधार कार्ड है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्कूलों को वर्ष 2023-24 में नामांकित बच्चों की संख्या, कुल प्राप्त आधार, वर्ष 2024-25 में कुल आधार इंट्री, बिना आधार के बच्चों की संख्या और इन बच्चों का प्रतिशत दर्ज करना होगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मदरसों के साथ-साथ जिले में संचालित सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां नामांकित बच्चों का विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करें। जिले के लगभग सभी सरकारी स्कूलों ने यह काम कर लिया है, लेकिन निजी स्कूल इसमें देरी कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।