पटना न्यूज डेस्क: वैशाली जिले की गंगाब्रिज थाना पुलिस को ई-रिक्शा चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पटना से तीन चोरों को धर दबोचा है और उनकी निशानदेही पर वैशाली के तेरसिया दियारा इलाके से चोरी गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई शंकर चौधरी और रजनीश उर्फ रवि चौधरी शामिल हैं, जो पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी मोहम्मद आलम है, जो गायघाट इलाके का निवासी है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपियों ने पटना से ई-रिक्शा चोरी किया था और उसे हाजीपुर में बेचने की योजना बना रहे थे। लेकिन योजना परवान चढ़ती इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गंगाब्रिज थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तेरसिया गांव में दबिश दी गई, जहां चोरी का टोटो बेचने की तैयारी चल रही थी।
पुलिस टीम की तत्परता से आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं चोरी गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में और भी आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है और गिरोह की पूरी गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई गई है और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि चोरी और अवैध बिक्री के ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।