पटना न्यूज डेस्क: गया के नक्सल प्रभावित डुमरिया से राजधानी पटना के लिए आज से सीधी बस सेवा शुरू हो रही है। यह बस पहले डुमरिया के सरकारी बस स्टैंड पहुंचेगी और फिर पटना के लिए रवाना होगी। इस सेवा का संचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा किया जा रहा है, जिसने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और समय सारणी भी जारी कर दी है।
क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक सिंह ने बताया कि डुमरिया-गया-पटना के बीच सरकारी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इस रूट पर लंबे समय से बस सेवा की मांग थी। इसके साथ ही परिवहन निगम अन्य महत्वपूर्ण और लंबी दूरी के लिए भी नई बस सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है। कुछ रूटों के लिए परमिट आवेदन भी किए जा चुके हैं। पिंक बस सेवा का संचालन भी सोमवार से तय समय पर शुरू होगा, जिसका मुख्य लाभ महिलाओं को मिलेगा।
डुमरिया से गया के बीच स्टेट हाइवे-69 और गया से पटना तक फोरलेन सड़क होने के कारण अब यात्रा और भी आसान हो जाएगी। नई बस सेवा से डुमरिया और आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ सीमावर्ती झारखंड के ग्रामीणों को भी फायदा होगा। अब उन्हें पटना पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्गों पर भटकना नहीं पड़ेगा और डुमरिया से पटना की दूरी सिर्फ 5 घंटे में पूरी हो जाएगी।