पटना न्यूज डेस्क: बृज बिहारी हत्याकांड में दोषी ठहराए गए पूर्व विधायक और आरजेडी के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला बुधवार को पटना सिविल कोर्ट पहुंचे। आज वे कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे। वहीं, कोर्ट में सरेंडर से पहले मीडिया से बातचीत में मुन्ना शुक्ला ने कहा कि वे अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने इस बात को नकारते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने की वजह से उन्हें सजा नहीं मिली, बल्कि यह अदालत का फैसला है।
मुन्ना शुक्ला ने कहा कि न्यायालय के फैसले में हमें कई अधिकार दिए गए हैं, जिनका हम आने वाले समय में उपयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही आज हम अदालत के फैसले के अनुसार समर्पण करने आए हैं, लेकिन हमारे जेल जाने से हमारे समर्थकों और अन्य लोगों पर इसका प्रभाव जरूर पड़ेगा। अब इसका जवाब जनता ही देगी।
रिव्यू पिटीशन दाखिल करने के सवाल पर आरजेडी नेता मुन्ना शुक्ला ने कहा कि आगे की कानूनी प्रक्रिया निश्चित रूप से अपनाई जाएगी। बता दें कि बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में निचली अदालत ने मुन्ना शुक्ला समेत छह आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में हाईकोर्ट ने सभी को बरी कर दिया था। इसके बाद बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रामा देवी और सीबीआई ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला पलटते हुए मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा, जबकि सूरजभान सिंह, राजन तिवारी और एक अन्य आरोपी को बरी कर दिया।