पटना न्यूज डेस्क: माकपा की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 25 और 26 सितंबर को जमाल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित होगी। गुरुवार को राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के बिहार प्रभारी पोलित ब्यूरो सदस्य ए. विजयराघवन और पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धावले शामिल रहेंगे।
बैठक में राज्य कमेटी के सदस्य, सभी जिलों के सचिव, जनसंगठनों के राज्य अध्यक्ष और राज्य महासचिव मौजूद रहेंगे। यह बैठक पार्टी की दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कई संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
मुख्य रूप से इसमें बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। किस तरह जनता के मुद्दों को चुनाव में प्रभावी ढंग से उठाया जाए, इस पर भी मंथन होगा।
मनोज चंद्रवंशी ने कहा कि माकपा की यह बैठक आने वाले महीनों की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम साबित होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी एकजुट होकर चुनावी तैयारियों को और मजबूत करेगी।