पटना न्यूज डेस्क: लोकहित याचिका में मशहूर गायक यो यो हनी सिंह के भोजपुरी गाने 'मैनियैक' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि इस गाने के बोल अश्लील हैं, महिलाओं का वस्तुकरण करते हैं और एक गलत मानसिकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने न्यायालय से इस गीत के शब्दों में संशोधन करवाने और ऐसे गीतों की सामग्री को नियंत्रित करने के निर्देश देने की मांग की है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि इस गाने में महिलाओं को सिर्फ भोग की वस्तु के रूप में दिखाया गया है, जो समाज में गलत संदेश प्रसारित करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भोजपुरी भाषा की अश्लीलता को सामान्य बनाने के लिए इसका दुरुपयोग किया गया है, जिससे महिला सशक्तीकरण की अवधारणा को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि ऐसे गीतों पर निगरानी रखी जाए ताकि समाज के युवा और अन्य वर्गों पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
इस याचिका में हनी सिंह, लियो ग्रेवाल, रागिनी विश्वकर्मा के साथ-साथ टी-सीरीज, गूगल और यूट्यूब को भी प्रतिवादी बनाया गया है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि ऐसे गीतों को सेंसर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस मामले की सुनवाई 7 मार्च को होने की संभावना है।