पटना न्यूज डेस्क: पटना में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक कार मालिक को बाइक सवार के हेलमेट न पहनने का चालान भेज दिया गया। मामला तब चर्चा में आया जब सुप्रीम कोर्ट के वकील निखिल चंद्र जायसवाल ने इस पर आपत्ति जताई। चालान बेउर थाना क्षेत्र की रहने वाली बेबी जायसवाल की कार (BR01HE/3838) के नाम जारी किया गया, लेकिन चालान की फोटो में एक बाइक दिख रही थी, जिसमें पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के था।
परिवार के मुखिया शिवनाथ प्रसाद जायसवाल का कहना है कि चालान की तारीख पर उनकी कार घर पर ही खड़ी थी, और उनके पास कोई मोटरसाइकिल नहीं है। इतना ही नहीं, चालान में जिस वाहन का नंबर दर्ज है, वह उनकी कार से मेल भी नहीं खाता। परिवार ने इस मामले में ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की है और जल्द ही इसे सुधारने की मांग की है।
इस पर ट्रैफिक डीएसपी 3 अजीत कुमार ने बताया कि गलत चालान की शिकायतों के समाधान के लिए पटना ट्रैफिक एसपी कार्यालय में एक ग्रीवेंस सेल बनाया गया है। पीड़ित पक्ष वहां आवेदन देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है, जिसके बाद मामले की जांच कर आवश्यक संशोधन किया जाएगा।