पटना न्यूज डेस्क: पटना, बिहार में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें दो नावों के टकराने से एक BPSC शिक्षक गंगा में गिर गए और उन्हें तेज धारा बहा ले गई। इस शिक्षक का नाम अविनाश कुमार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अविनाश सुबह 8 बजे अपने साथियों के साथ स्कूल जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षकों ने कहा, 'अविनाश ने अपनी बाइक नाव पर रखी और नाव में चढ़ने लगे। इसी समय दूसरी नाव ने हमारी नाव को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अविनाश गंगा में गिर गए। हमने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई भी नाविक हमारी सहायता के लिए नहीं आया। हमें और अविनाश को तैरना नहीं आता था।' साथी शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने मदद के लिए काफी शोर मचाया, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।
एसडीआरएफ की टीम फिलहाल अविनाश के रेस्क्यू पर काम कर रही है। अविनाश के पिता घटनास्थल पर आ चुके हैं और उनकी तलाश लगातार चल रही है। इस दौरान, अविनाश के परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है और वे लगातार रो रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम पूरी मेहनत के साथ उसकी खोज में लगी हुई है।
बताया गया है कि हादसा दानापुर थाना क्षेत्र के फक्कड़ महतो घाट पर हुआ। अविनाश, जो फतुहा के निवासी हैं, शुक्रवार सुबह अन्य शिक्षकों के साथ नाव पर सवार होकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जा रहे थे। अविनाश का चयन BPSC TRE 1 के माध्यम से हुआ था और उन्होंने 18 नवंबर 2023 को जॉइन किया था। इस हादसे के बाद शिक्षकों में गहरा आक्रोश फैल गया है।