पटना न्यूज डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी कोटा से संबंधित फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद किया। बिहार में इसका मिला-जुला असर देखने को मिला, जहां कुछ स्थानों पर रेल सेवाएं बाधित की गईं और कहीं सड़कें जाम की गईं। पुलिस ने पहले से जिलों को अलर्ट किया था, लेकिन पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने पटना के एसडीएम पर डंडा चला दिया, जिससे एसडीएम चौंक गए।
पटना में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी वाहन क्षति और लाठीचार्ज में एसडीएम का नाम आया
भारत बंद के दिन पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारी सड़क पर खड़े वाहनों को निशाना बनाकर कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें पटना के एसडीएम भी गलती से प्रभावित हो गए।
पटना में लाठीचार्ज के दौरान एसडीएम को लगी लाठी, पुलिस ने गलती मानते हुए सिपाही को समझाया
पटना में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के दौरान, एसडीएम श्रीकांत खंडलेकर को गलती से लाठी लग गई। एसडीएम सड़क पर थे और प्रदर्शनकारियों को समझा रहे थे। एक सिपाही ने अंजाने में एसडीएम को लाठियां दे दीं।