पटना न्यूज डेस्क: पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अभियान के तहत दानापुर नगर परिषद ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। बेली रोड से रूपसपुर और आरपीएस मोड़ तक टाउन क्लीन ऑपरेशन चलाया गया, ताकि यातायात को सुगम बनाया जा सके।
सगुना मोड़ के डीपीएस मोड़ से मंगल सर्विस लेन तक नगर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे बनी झोपड़ियां और गुमटियां तोड़ी गईं। दुकानों को ट्रैक्टर में लादकर हटाया गया और अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया।
इस अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस कार्रवाई में सफाई निरीक्षक संजय कुमार, अमीन, पुलिस पदाधिकारी, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रतन किशोर और 20 पुलिसकर्मी (महिला व पुरुष) शामिल रहे।
राजधानी पटना में अतिक्रमण के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बेली रोड, रूपसपुर, आरपीएस मोड़, सगुना मोड़ और खगौल में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।