पटना न्यूज डेस्क: बिहार के स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बुधवार को राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर खास आयोजन होगा। वायु सेना की सूर्यकिरण टीम नौ ट्रेनर जेट विमानों से रोमांचक एयर शो पेश करेगी। इस कार्यक्रम में सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा जिन्हें आमंत्रण पत्र भेजा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि इसमें उपस्थित रहेंगे। सुबह 10 बजे कार्यक्रम की शुरुआत पारा ग्लाइडिंग से होगी, जो करीब 20 मिनट चलेगा।
सुबह 10:20 से 11 बजे तक सूर्यकिरण की टीम आसमान में शानदार करतब दिखाएगी। मंगलवार को इसकी रिहर्सल की गई थी, जिसमें जेट विमान लगभग दो हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते देखे गए। हालांकि, बुधवार को शो के दौरान विमानों की ऊंचाई कम रखी जाएगी ताकि दर्शकों को और रोमांचक अनुभव मिल सके। मरीन ड्राइव के पास पक्षियों की अधिक संख्या के कारण रिहर्सल में थोड़ी परेशानी आई थी, लेकिन मुख्य आयोजन के दिन ऐसी कोई दिक्कत नहीं आने की उम्मीद है।
पारा ग्लाइडिंग के दौरान वायु सेना के दस जवान तिरंगा और बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ नीचे उतरेंगे। राष्ट्रीय शोक के चलते कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन नहीं होगा, केवल एयर शो का प्रदर्शन किया जाएगा। यह आयोजन छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब बिहार में इस स्तर का एयर शो आयोजित किया जा रहा है, जिससे खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।