पटना न्यूज डेस्क: पटना में छोटी दिवाली की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक युवक की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अपराधियों ने खेमनीचक निवासी 25 वर्षीय मृत्युंजय कुमार को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उसे घेरकर तीन गोलियां मारीं। घायल मृत्युंजय जान बचाने के लिए भागा, लेकिन अपराधियों ने पीछा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना रात करीब 11:40 बजे मैला टंकी के पास हुई। मृतक के पिता ध्रुव कुमार ने पुलिस को बताया कि मृत्युंजय छह महीने पहले दिल्ली से पटना लौटा था और टैली कोर्स कर रहा था। रविवार की रात वह अपने दोस्तों अक्षय और सन्नी उर्फ तोता के साथ प्रेमचंद्र गोलंबर के पास मूर्तियां देखने गया था। तभी काजीपुर झोपड़पट्टी के रहने वाले राहुल, संजय और उनके कुछ साथियों ने आकर उसे घेर लिया। राहुल ने पिस्टल निकालकर पीछे से सिर में गोली मार दी।
अचानक हुई इस वारदात से दोस्त जान बचाकर भाग निकले लेकिन उन्होंने पीछे से दो और गोलियों की आवाज सुनी। जब अपराधी भाग गए तो वे वापस लौटे और देखा कि मृत्युंजय खून से लथपथ पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत्युंजय के पिता ने बताया कि रात में उन्होंने बेटे के साथ हलवा और चाय खाई थी। जब देर हुई तो फोन कर पूछा कि कब आओगे, साथ में खाना खाएंगे। उसने कहा था कि “बस आ रहा हूं।” कुछ देर बाद दोस्त तोता का फोन आया कि मृत्युंजय को गोली लगी है। पिता जब मौके पर पहुंचे, तब तक सब खत्म हो चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।