पटना न्यूज डेस्क: पालीगंज अनुमंडल के पियरपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में राजा कुमार और रॉकी कुमार शामिल हैं, जो अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन दोनों पर आरोप है कि वे हथियार की तस्करी कर रहे थे और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक, ढालापर निवासी अजीत पासवान अपने भांजे राजा कुमार से हथियार मंगवा रहा था। राजा कुमार के कहने पर उसका साथी रॉकी कुमार देसी कट्टा लेकर उसके ननिहाल पहुंचने वाला था, तभी पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। बरामद हथियार के साथ-साथ पुलिस इन दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
दूसरी ओर, बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी मंटू कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस मामले में पहले ही उसके पिता रामकुमार यादव की गिरफ्तारी हो चुकी थी और उनके घर से एक कट्टा भी मिला था। अब मंटू से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे पुलिस को अन्य आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल रही है।
मंटू कुमार ने बताया कि हत्या की साजिश में कुंदन कुमार, दिव्यांशु कुमार और अविनाश कुमार ने हथियार और गोली का इंतजाम किया था। कुंदन और दिव्यांशु पहले से ही कई मामलों में वांछित हैं और उनके खिलाफ पटना जिले के कई थानों में केस दर्ज हैं। अब पुलिस इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।