पटना न्यूज डेस्क: धनतेरस से पहले पटना में एक चांदी के थोक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना रविवार (27 अक्टूबर) की देर रात करीब 11:15 बजे हुई। यह वारदात पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में हुई। मृतक का नाम अवधेश अग्रवाल है, जो चांदी के थोक व्यवसायी और मिठाई दुकानदार भी थे।
अपराधियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब अवधेश अग्रवाल अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। वे जैसे ही अपने घर के पास पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें पटना के बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से बाकरगंज में डर और सनसनी का माहौल है, खासकर दिवाली से पहले इस प्रकार की घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है।
अवधेश अग्रवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा से थे और लंबे समय से पटना में रहकर व्यवसाय कर रहे थे। उनकी एक मिठाई की दुकान खेतान मार्केट के पास स्थित है। इसके अलावा, वे चांदी के थोक व्यापारी भी थे। पटना में वे अपने कुछ करीबी मिठाई कारीगरों के साथ बाकरगंज में किराए के मकान में रहते थे, जबकि उनका परिवार उत्तर प्रदेश में ही रहता है।
घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसएफएल की टीम मौके पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अवधेश अग्रवाल एक मिलनसार व्यक्ति थे और उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि बाकरगंज सोना-चांदी का बड़ा बाजार है, और दीपावली के दौरान यहां करोड़ों का व्यापार होता है। इस घटना से व्यवसायियों में गुस्सा है और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि हत्या के पीछे कोई पुरानी दुश्मनी है या कोई और वजह।