पटना न्यूज डेस्क: सारण में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भू-अर्जन कार्यालय में तैनात क्लर्क आकाश मुकुन्द को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आकाश मुकुन्द समाहरणालय गेट के सामने सड़क किनारे खड़ा होकर 30,000 रुपये रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी टीम वहां पहुंची और उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई के पीछे हर्षवर्धन कुमार सिंह की शिकायत थी, जिसने आकाश मुकुन्द पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।
शिकायत के बाद सत्यापन के दौरान आरोप सही पाए जाने पर निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार-II के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। धावादल ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आकाश मुकुन्द को पकड़कर मुजफ्फरपुर के विशेष न्यायालय निगरानी में पेश किया। जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, यह वर्ष 2025 में निगरानी ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खिलाफ 59वीं प्राथमिकी है, जिसमें 49वीं ट्रैप कार्रवाई के तहत अब तक 57 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल बरामद रिश्वत राशि 18 लाख 82 हजार रुपये बताई गई है।