पटना न्यूज डेस्क: पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली का रहने वाला 23 वर्षीय विकास कुमार किराए के मकान में रह रहा था और ऑनलाइन गेम PUBG (BGMI) खेलने का आदी था। बुधवार को जब उसे गेम खेलने से रोका गया, तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।
मृतक की पत्नी मनीता कुमारी ने बताया कि विकास PUBG गेम के जरिए पैसे कमाकर घर चलाता था। जब भी उसे गेम खेलने से मना किया जाता, तो वह आत्महत्या की धमकी देता था। घटना के वक्त मनीता अपने मौसी के घर चैती छठ पर्व में शामिल होने गई थी। सुबह 5 बजे आखिरी बार उसकी विकास से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने गेम खेलने से रोका था। कुछ देर बाद मकान मालिक ने फोन कर बताया कि विकास ने आत्महत्या कर ली।
अगमकुआं थाना के सब-इंस्पेक्टर रामायण सिंह के अनुसार, युवक को ऑनलाइन गेमिंग की गंभीर लत थी, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। परिजनों ने भी बताया कि वह दिन-रात मोबाइल पर गेम खेलता था और इसी से पैसे कमाता था। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण भी है।