पटना न्यूज डेस्क: पटना पुलिस ने रविवार शाम बड़ी सफलता हासिल करते हुए नदी थाना क्षेत्र से 65 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक पेशेवर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान वैशाली जिले के राघोपुर के रहने वाले संजय कुमार के रूप में हुई है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पक्की दरगाह इलाके के एक घर में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है। इसके बाद फतुहा एसडीपीओ-1 अवधेश प्रसाद की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। छापेमारी के दौरान घर से तीन बोरियों में रखा 65 किलो गांजा, पैकेजिंग सामग्री और तराजू बरामद हुआ।
गिरफ्तार संजय कुमार के बारे में पता चला है कि वह पिछले 12 वर्षों से गांजा तस्करी में सक्रिय है। वह गांजे को छोटे पैकेटों में तैयार कर सप्लाई करता था। पुलिस उसके नेटवर्क और सप्लाई चेन के बारे में जानकारी जुटा रही है।
एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि संजय का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होंगे। फिलहाल संजय को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।