पटना न्यूज डेस्क: पटना में धरा गया शातिर, अवैध हथियारों संग पकड़ा गया आरोपी, कोलकाता में वारदात की थी साजिश
गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है, जो खाजेकला थाना क्षेत्र के मोगलपुरा छोटी बाजार मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी यहां हथियारों के साथ जुटे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई ने पुलिस की सतर्कता का सबूत पेश किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से चार पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस, आठ मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया। अधिकारियों का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल कोलकाता में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए होना था। इस मामले ने अपराधियों की दूरगामी योजनाओं की पोल खोल दी है।
सिटी एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस अब फरार आरोपी और बाकी गैंग के सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।