पटना न्यूज डेस्क: पटना पुलिस ने शहरवासियों से मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों की सप्लाई और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सूचनाएं देने की अपील की है। SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह की सूचना देने पर गोपनीयता पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी और सूचना देने वाले की पहचान किसी को पता नहीं चलेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि कई लोग सूचना देने में इसलिए हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि उनकी पहचान सामने आ जाएगी। ऐसे में SSP ने सभी नागरिकों को भरोसा दिलाया कि दी गई जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और सीधे उनके पास पहुंचेगी।
सुपरइंटेंडेंट ने व्हाट्सएप नंबर 8102488655 जारी किया है, जिस पर कोई भी गुप्त सूचना भेज सकता है। इस नंबर पर सिर्फ सूचना ही दी जाएगी, इसके बाद SSP खुद अपने ऑफिसियल नंबर से संपर्क करेंगे। इसके अलावा, अगर किसी की दी गई सूचना के आधार पर कोई बरामदगी होती है, तो उस व्यक्ति को सम्मानित भी किया जाएगा।
पटना पुलिस लगातार “ऑपरेशन जखीरा” के तहत मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से सहयोग की उम्मीद कर रही है।