पटना न्यूज डेस्क: 22 वर्षीय सोफिया परवीन उर्फ रुखसर की जिंदगी एक झगड़े के बाद खौफनाक तरीके से खत्म हो गई। बताया जा रहा है कि उनका लाइव-इन पार्टनर अमित कुमार उन्हें तीसरी मंजिल की बालकनी से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रुखसर अपार्टमेंट से गिरकर पास के स्कूल की सीमा दीवार से टकराई और फिर जमीन पर जा गिरी। अमित reportedly उन्हें ऑटो में लेकर इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) गया, जहां सीसीटीवी में देखा गया कि वह उनका खून से सना शव स्ट्रेचर पर रखकर मौके से फरार हो गया।
रुखसर के परिवार को उनकी मौत की जानकारी एक दोस्त के माध्यम से मिली, जिसने सोशल मीडिया पर खबर देखी थी। उनके शव की पहचान तीन दिन बाद मर्चुरी में की गई। उनकी बहन शबाना खातून ने बताया कि अमित ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर परिवार से परिचय करवाया और एक रात उनके गांव बेतिया में रुका भी।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमित और रुखसर पटना के अशोकपुरी स्थित सोहो निर्मला अपार्टमेंट में एक महीने से रह रहे थे। अमित ने फ्लैट लेने के लिए फर्जी आधार नंबर का इस्तेमाल किया। दानापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अमित की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, उस ऑटो ड्राइवर पर भी नजर रखी जा रही है जिसने अमित की मदद की थी।