पटना न्यूज डेस्क: पटना के मगध होटल में 52 वर्षीय फाइनेंसर उमेश सिंह ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उमेश मुंगेर के बिंदबारा के निवासी थे और बताया जा रहा है कि उन्होंने 100 से अधिक लोगों से डबल रिटर्न का लालच देकर पैसे लिए थे। घटना की जानकारी होटल स्टाफ ने दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
सुसाइड नोट में उमेश ने अपनी पत्नी बिन्नी से माफी मांगी और लिखा कि उन्हें कोई विकल्प नहीं बचा था। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और DM को संदेश दिया कि वह निर्दोष हैं और मामले की निष्पक्ष CBI जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लोगों से लिए गए पैसे ब्याज पर लगाए गए थे और परिवार को इस मामले की जानकारी नहीं थी। नोट में अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया गया है।
होटल स्टाफ के अनुसार, उमेश 17 अक्टूबर को दोपहर 12:45 बजे कमरे में आए थे और रात में 3000 रुपए जमा कराए। सुबह जब सफाईकर्मी कमरे में गए तो गेट नहीं खुला और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कमरे में जाकर उमेश की लाश बरामद की। पहले उनके घरवालों ने उन्हें खोजा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी स्कूटी, कपड़े और जूते दुमंठा घाट से बरामद हुए।
जानकारी के मुताबिक, उमेश पिछले 10 वर्षों से गांव के लोगों से 2 प्रतिशत ब्याज पर पैसे ले रहे थे और उन्हें 3 प्रतिशत ब्याज पर साहूकारों या जरूरतमंदों को लौटाते थे। इस बीच का 1 प्रतिशत मुनाफा वह अपने लिए रख लेते थे। पिछले तीन महीने में मार्केट में उनके पैसे फंस गए, जिससे वह लोगों को ब्याज नहीं दे पाए और दबाव बढ़ने पर उन्होंने आत्महत्या कर ली। SDPO लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मौके से अन्य डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं और कासिम बाजार थाने में अपहरण का केस दर्ज किया गया है।