पटना न्यूज डेस्क: पटना के बुद्ध मार्ग स्थित एक निजी होटल में दाल में नमक कम होने को लेकर ग्राहकों और होटल स्टाफ के बीच विवाद हो गया। यह झगड़ा जल्द ही मारपीट में बदल गया, जिसमें होटल संचालक ऋषि कुमार को चोट लगी। आरोपी युवक खुद को 'सीएम हाउस से जुड़ा' बताकर मौके से फरार हो गया। घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई।
तीन युवक होटल में खाना खाने आए थे और खाने के दौरान दाल में नमक कम होने की शिकायत की। इस पर होटल स्टाफ के साथ उनकी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। होटल संचालक ऋषि कुमार बीच-बचाव करने आए, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला किया। ऋषि कुमार के सिर में भारी सामान से चोट लगी और खून भी निकलने लगा।
घायल संचालक ने तुरंत डायल 112 पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों आरोपी फरार हो चुके थे और बिना बिल चुकाए चले गए। डायल 112 के पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक युवक ने खुद को सीएम हाउस से जुड़ा बताकर पुलिस को कार्रवाई न करने की धमकी भी दी।
होटल संचालक ऋषि कुमार की शिकायत पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।