पटना न्यूज डेस्क: पटना के जेपी गंगा पथ पर शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे 28 वर्षीय सैयद शाहनवाज की गोली मारकर हत्या कर दी। शाहनवाज अपने दोस्त मो. कैफ के साथ सिविल कोर्ट में पेशी के लिए निकला था। जैसे ही वे सुल्तानगंज के खान मिर्जा मोहल्ले के पास पहुंचे, पीछे से बाइक पर आए दो लोगों ने शाहनवाज को टारगेट कर गोलियां बरसाईं।
शाहनवाज की पीठ में पहले गोली लगी और स्कूटी से गिरने के बाद बदमाशों ने उसके सिर में दो और गोलियां मार दीं। मो. कैफ उसे लेकर तुरंत पीएमसीएच पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शव पर तीन गोलियों के निशान मिले हैं और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि शाहनवाज, निलेश मुखिया हत्याकांड का आरोपी था और उसी केस में पेशी देने कोर्ट जा रहा था। वह पहले जेल जा चुका था, लेकिन हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस हत्या को रंजिश से जोड़कर देख रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।