पटना न्यूज डेस्क: पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात कोतवाली थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के कैंपस में हुई। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा और मृतक की चप्पल मिली है। इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई, जो लाइट डेकोरेशन का काम करता था। वह सोमवार सुबह करीब 10 बजे स्काउट गाइड कैंपस में डेकोरेशन साइट देखने पहुंचे थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने बेहद नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही राजेश स्कूटी समेत जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कैंपस में मौजूद कर्मचारियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और जब बाहर आए तो राजेश को लहूलुहान पाया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राजेश की किसी से कोई रंजिश थी या वे किसी गैंग के निशाने पर थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। इस वारदात ने पटना में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।