पटना न्यूज डेस्क: पटना में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के मौके पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के कॉलेज हॉस्टल से लेकर होटलों तक छापेमारी की और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इसी क्रम में बीएन कॉलेज के हॉस्टल में शराब पार्टी का खुलासा हुआ, जिसमें पुलिस ने 5 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की।
दरअसल, शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बीएन कॉलेज हॉस्टल में शराब पार्टी हो रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हॉस्टल में छापेमारी की। वहां पुलिस ने पांच छात्रों को शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा। छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से आधी बोतल विदेशी शराब भी बरामद हुई।
हॉस्टल में शराब की पार्टी का आयोजन हो रहा था, और जब पुलिस पहुंची तो छात्रों में भगदड़ मच गई। कुछ छात्र मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन पांच छात्रों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उन्हें पीरबहोर थाने भेजा, जहां ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से शराब पीने की पुष्टि हुई। पकड़े गए छात्र पुलिस से माफी मांगते हुए कहने लगे कि परीक्षा पास करने के लिए वे अपने करियर को जोखिम में नहीं डालना चाहते थे।
इसके बाद, पुलिस ने जैक्सन और मिंटो हॉस्टल में भी छापेमारी की, लेकिन वहां से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इन दोनों हॉस्टलों के सभी कमरों और छत की भी तलाशी ली। हालांकि बीएन कॉलेज हॉस्टल में शराब पार्टी का खुलासा होते ही कई सवाल उठने लगे हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीएन कॉलेज हॉस्टल में शराब कैसे पहुंची? क्या हॉस्टल के सुपरिटेंडेंट और वार्डन को इसकी जानकारी नहीं थी? क्या उनकी लापरवाही के कारण शराब वहां पहुंची? इसके अलावा, शराब का सप्लायर कौन था और वह शराब कहां से लाया गया था, इन सवालों का जवाब भी अब तक नहीं मिल सका है।
इस मामले में पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है और इस कड़ी कार्रवाई के बाद अन्य कॉलेज हॉस्टल्स में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।